नाम में नाश, असर में वरदान! कब्ज, वजन और शुगर पर भारी नाशपाती

– नाम भले ही ‘नाश’ हो, लेकिन नाशपाती सेहत को नया जीवन देती है।

– इसमें भरपूर फाइबर होता है, जो कब्ज की समस्या में राहत देता है।

– नाशपाती पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर पेट को हल्का रखती है। – 

– कम कैलोरी होने से वजन नियंत्रित रखने में मदद करती है। – 

– इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल संतुलित रखने में सहायक माना जाता है। – 

1. हालांकि ज्यादा मात्रा में खाने से गैस या पेट दर्द हो सकता है, इसलिए संतुलन जरूरी है।